When the second phase of IPL 14 started, Virat Kohli, the captain of RCB had announced that he would leave the captaincy of RCB in IPL. Kohli said that he would like to play in the IPL to be held in 2022, not as a captain, but as a player. At that time he did not give the exact reason behind his decision, but now he has revealed that why he wants to leave the captaincy of RCB, the reason behind this is work load and secondly that Kohli always wants to be honest towards his responsibilities. .
आईपीएल 14 का दूसरा फेज़ जब शुरू हुआ था तब RCB के कप्तान ने ये घोषणा की थी की वो आईपीएल में RCB की कप्तानी छोड़ देंगे। कोहली ने कहा की वो अगले साल से यानी की साल 2022 में होने वाले आईपीएल में बतौर कप्तानी नहीं बल्कि बतौर खिलाड़ी ही खेलना चाहेंगे। उस समय उन्होंने अपने इस फैसले के पीछे का सही कारण नहीं दिया था मगर अब उन्होंने खुलासा किया है की वो क्यों RCB की कप्तानी छोड़ना चाहते है तो इसके पीछे का कारण है वर्क लोड और दूसरा ये की कोहली हमेशा अपनी ज़िम्मेदारियों के प्रति ईमानदार रहना चाहते।
#IPL2021 #ViratKohli #RCB